CG NEWS : सजी थी जुआरियों की महफ़िल, पुलिस ने रेड मार 8 को दबोचा, 4 लाख से ज्यादा कैश समेत 3 कार जब्त
रायपुर। फार्म हाउस में जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 जुआरियों के कब्जे से 4 लाख और 10 मोबाइल भी जब्त किया गया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ग्राम खुटेरी के फार्म हाउस में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद थाना मंदिर हसौद, आरंग एवं माना थाना की टीम बनाकर खुटेरी फार्म हाउस में रेड कार्यवाही कर कुल 8 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा। जुबारियों के कब्जे से 4 लाख 7000 हजार रुपए, 3 कार और 10 मोबाइल भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी -
(1) सागर जगवानी पिता H N जगवानी उम्र 28 वर्ष कटोरा तालाब रायपुर
(2) जीतू जितेंद पिता रमेश कृपलानी उम्र 30 साल इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुरा
(3) संजू देवांगन पिता नंद उम्र 35 साल ईदगाह भांठा आजाद चौक रायपुर
(4) अनूप पिंजानी पिता कल्याण दास उम्र 57 साल अश्विनी नगर पुरानी बस्ती रायपुर
(5) राजीव सिंधी पिता नंदलाल उम्र 48 साल गुढ़ियारी रायपुर
(6) यशवंत साहू पिता खोरबाहरा राम उम्र 36 साल कुरूद कोहका थाना जामुल भिलाई
(7) राकेश गोयल पिता J N गोयल उम्र 40 साल गुढ़ियारी रायपुर
(8) नरेश मलंग पिता नन्दलाल मलंग उम्र 40 साल गुढ़ियारी रायपुर