Breaking News :

नवजात बेटे की मौत, शव लेकर थाने पहुंची मां ने पड़ोसियों पर लगाया गंभीर आरोप

महासमुंद। नगरपालिका सरायपाली के वार्ड क्रमांक 11 की रहने वाली महिला रानी अपने 8 दिन के नवजात मृत शिशु को लेकर थाने पहुंची थी। इस दौरान महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब गर्भवती थीं, तब पड़ोसियों ने मारपीट की थी, जिससे मेरे बच्चे को चोट लगी और बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में महिला ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की और शिकायत लेकर महिला सुबह से परिवार के साथ थाने में ही बैठी रहीं, जब तक पुलिस हरकत में नहीं आई। इस संबंध में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी का कहना है कि 10 से 12 दिन पहले महिला का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। तब महिला गर्भवती थी। बीते 1 जनवरी 24 को महिला ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन 7 दिन बाद उसकी मौत हो गई है।

अब महिला ने आरोप लगाया है कि उस झगड़े में ही उनको चोट लगी थी जिस वजह से उसके बच्चे की मौत हुई है। थानेदार का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस 4 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई थी। जांच के बाद पूरे मामला का खुलासा होगा। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।