आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, चालक की मौत,5 पुलिसकर्मी घायल
मनेंद्रगढ़। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश आरोपी को पकड़ने गई मनेंद्रगढ़ पुलिस की गाडी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही आरोपी और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए है। उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट के पास हुआ है। मनेन्द्रगढ़ पुलिस आरोपी को नीमच से लेकर आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ। घटना में एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए शुक्रवार को एक टीम मनेन्द्रगढ़ से जबलपुर पहुंची थी। यहां पर नीमच से आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार तड़के सुबह मनेन्द्रगढ़ के लिए निकले थे। इसी दौरान सुबह 4 बजे के करीब चालक की झपकी लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर मौत हो गई। वाहन में आरोपी राकेश कुमार तमर के साथ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर सवार थे।