आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कुत्तों के आंतक को देखते हुए नगर परिषद ने की करवाई
पाली। पाली शहर में कुत्तों के कहर को देखते हुए नगर परिषद अब हरकत में आ गई है। नगर परिषद की टीम कुत्तों को पकड़कर इंद्रा कॉलोनी साइफन से दूर ले गई। ऐसे में मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि चार-पांच बच्चों को कुत्ते ने काटा है. इससे मोहल्ले के बच्चे भी बाहर जाने से डरते थे। शहर की इंद्रा कॉलोनी सायपन के पास रहने वाली 7 वर्षीय मासूम अलविरा पुत्री मोहम्मद यासीन शनिवार की शाम घर से जनरल स्टोर जा रही थी. इस दौरान गली में बैठे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
उसके चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों ने कुत्तों को भगाया और मासूम को छुड़ाया। कुत्तों के हमले से मासूम के नाजुक अंग पर जख्म हो गया। ऐसे में वहां चार टांके लगाने पड़े। घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने विरोध करते हुए कहा कि नगर परिषद गली में घूम रहे कुत्तों को उठाकर ले जाए तो उन्हें राहत मिलेगी। मामले में नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा कि शहर के कई अन्य मुहल्लों की स्थिति ऐसी है. जहां से कुत्तों के आतंक की सूचना मिली है। वहां भी टीम भेजकर कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।