अमेरिकन Adult Star भी निकलीं Shahrukh Khan की फैन, पोस्ट देखकर एक्टर को भी लगेगा झटका!
बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान का आज 58वां बर्थडे है। इस खास दिन पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। हालांकि एक बधाई जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है वो है एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट की। दरअसल, केंड्रा ने एक्टर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनकी बधाई का स्टाइल काफी अलग है। दरअसल, उन्होंने शाहरुख की फिल्म पठान के पोस्टर को अलग ट्विस्ट के साथ शेयर किया और उसके साथ ही उन्हें बर्थडे की बधाई दी। दरअसल, पोस्टर में शाहरुख खान बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं केंड्रा ने इस फोटो को एडिट करके शाहरुख के साथ अपनी एक फोटो लगाई है जिसमें वह भी बंदूक पकड़ी हुई हैं। फोटो शेयर कर केंड्रा ने लिखा, हैप्पी बर्थडे किंग एसआरके। इसके साथ ही केंड्रा ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। केंड्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि शाहरुख खान का जलवा है हर जगह। तो वहीं कोई बोल रहा कि भाई का जलवा है। बता दें कि शाहरुख को बधाई देने के लिए उनके फैंस मन्नत के बाहर कल शाम से भीड़ लगाए खड़े हैं। सभी अपने-अपने स्टाइल से उन्हें बधाई देने पहुंचे। शाहरुख बीती रात अबराम के साथ अपने घर की बालकनी में आए और फैंस से मिले। इतना ही नहीं आज बुधवार को भी शाहरुख फिर बालकनी में आए और फैंस से मिले। इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी बालकनी से फैंस के साथ फोटो क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो शेयर कर शाहरुख ने लिखा, कितना अच्छा लगता है समंदर के पास रहना...प्यार से भरा समंदर जो मेरे बर्थडे पर मुझे फैंस से प्यार मिला। थैंक्यू...मुझे इतना स्पेशल फील करवाने के लिए।
आज शाहरुख के बर्थडे पर शाहरुख की फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने तो पहले से ये अनाउंस कर दिया था कि एक्टर के बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज किया जाए। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस काफी खुश हुए। सभी को टीजर काफी पसंद आया। हालांकि टीजर रिलीज होने के कुछ देर बाद इसे लेकर नेगेटिव कमेंट्स भी आने लगे। पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।