सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश , शासकीय कर्मचारियों की कार्यावधि में हुई बढ़ोतरी , देखें पूरी खबर
रायपुर। शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही पांच कार्यदिवसों में कर्मियों के कार्यावधि में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी पत्र में राज्य की आम जनता के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के समस्त शासकीय कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी के सुबह 10 बजे उपस्थित होकर अपरान्ह 5.30 बजे तक कार्य करने की बात कही गई है. इसके साथ ही कार्यालयीन समय सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.