समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत चारों आरोपियों की जमानत पर सुनवाई टली
रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले के मामले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी, समेत चारों आरोपी बुधवार को अदालत में पेश हुए। एक आरोपी सुनील अग्रवाल की तरफ से जमानत याचिका भी लगाई गई, लेकिन एडीजे के अवकाश पर रहने के कारण प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो सकी। बताया गया कि चारों आरोपियों को कल फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। आईएएस समीर विश्नोई और चार अन्य भी रिमांड के लिए पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार बारीक को बुधवार को केवल सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका दायर की जा रही है। दोपहर साढ़े बारह बजे विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया जाएगा। बारीक से पहले इन मामलों में आईएएस समीर विश्नोई की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, ट्रांसपोर्टर लक्ष्मीकांत तिवारी 11 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं बचाव पक्ष के वकील जमानत पर रिहाई की कोशिश करेंगे। इसके लिए बारीक और खिलावन से हुई पूछताछ में कई सबूत इकठ्ठे कर लिया है। ईडी ने धमतरी के खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से भी सोमवार को देर रात तक पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटा लिया है।