आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कृषि अधिकारी से डेढ़ लाख की ठगी, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
रायपुर। बिलासपुर में लगातार साइबर ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है. यहां एक कृषि अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हुआ है. दरअसल तोरवा थाना क्षेत्र के आरटीएस कॉलोनी में रहने वाले कृषि विभाग के अधिकारी बी वी राव ने तोरवा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार शाम के समय 5 बजकर15 मिनट पर अपने घर में थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे उनके बैंक खाते में पैन कार्ड नंबर अपडेट करने की बात कही. उस अधिकारी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा. इस दौरान कृषि अधिकारी ने मोबाइल पर आए उस लिंक को जैसे ही क्लिक किया उसके खाते से तीन अलग-अलग किस्त में 1लाख 82हजार 999 रूपये निकल गए. तभी अधिकारी को अपने मोबाइल पर आए मैसेज से धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ