छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
बिलासपुर जिले की टिकट के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारीशैलजा, का दावेदारों से वन टू वन आज
August 16, 2023 बिलासपुर: बिलासपुर-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीया कुमारी सैलजा जी का 16 अगस्त को सुबह 11.00 बजे बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ भवन में ) आगमन हो रहा है । कुमारी सैलजा जी सुबह 11.30 बजे से बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत बिलासपुर, कोटा ,बिल्हा, तखतपुर,मुंगेली, लोरमी, बेलतरा, मस्तूरी, विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से वन टू वन भेंटकर आवश्यक चर्चा करेंगी ।
जिनमे मुख्यरूप से सांसद,पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायकगण, पूर्व विधायक ,विधायक प्रत्याशी, एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेट,क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारीगण, ज़िलाकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष,पूर्व शहर अध्यक्ष,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष,ज़िला पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण,जनपद पंचायत के सिर्फ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगर निगम के महापौर ,सभापति एवं एमआईसी मेम्बर,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सिर्फ अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष गण,निगम, मण्डल ,आयोग एवं बोर्ड के सिर्फ अध्यक्ष उपाध्यक्ष गण,कृषि उपज मंडी के सिर्फ अध्यक्ष गण, मोर्चा के,महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के सिर्फ अध्यक्ष गण,विभाग के एससी,एसटी,ओबीसी, किसान कांग्रेस,अल्पसंख्यक के सिर्फ अध्यक्ष गण ,सादर आमंत्रित है।
