ऑनलाइन दोस्ती करता था नाबालिग युवक फिर करता था ब्लैकमेल, मामला दर्ज, आरोपी गरिफ्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में सोशल मीडिया पर युवतियों और लड़कियों से दोस्ती कर फिर उनकी प्रोफाइल फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से धर दबोचा। गौरेला और पेंड्रा थाने में दिसंबर के महीने में ही अलग-अलग 3 लड़कियों ने खुद के साथ हो रही ब्लैकमेलिंग के मामले में केस दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई और साइबर सेल की मदद से जांच में जुट गई। पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि पहले तो आरोपी ने उनसे सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद इंस्टाग्राम से उनकी प्रोफाइल और अन्य फोटो निकालकर उसे एडिट करके अश्लील बना दिया। इसके बाद उन्हें न्यूड होकर वीडियो बनाने के लिए वो मजबूर करता था और ब्लैकमेल करके पैसे की डिमांड भी करता था।
पीड़ित युवतियों ने पुलिस को ब्लैकमेलिंग वाले सारे मैसेजेज़ दिखाए। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में सारी जानकारी निकलवाई। पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई, तो आरोपी का कनेक्शन बिहार राज्य से निकला। आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिले की साइबर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिहार के पटना जाकर दबिश दी, तो आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही लेकर आ गई है।