अपराधियों के हौसले बुलंद: चोरी की बाइक को बेचने निकले थे दो नाबालिग युवक,पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा
बिलासपुर। चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो नाबालिग और एक युवक को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की पांच बाइक जब्त कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है। कोनी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि बुधवार की दोपहर सूचना मिली कि बिरकोना-रमतला मोड़ के पास एक युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर ग्राम कछार निवासी अक्षय खांडे(19) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर शहर के प्रताप चौक, शनिचरी बाजार, पुलिस ग्राउंड, गोलबाजार से बाइक चोरी करना बताया। आरोपित युवक के कब्जे से चोरी की दो बाइक जब्त की गई। उसके नाबालिग साथियों के कब्जे से तीन बाइक जब्त की गई। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।