Breaking News :

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर सफारी के दौरान नियम तोड़ने का मामला आया सामने


सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर सफारी के दौरान नियम तोड़ने का मामला सामने आया है. एसपी ने मेहमानों के लिए टाइगर साइटिंग का रूट बदला। इसका एक वीडियो सामने आने के बाद वन अधिकारी जांच के घेरे में आ गए हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने रणथंभौर में वीआईपी कल्चर को रोकने के लिए पूरे दिन, आधे दिन की सफारी बंद कर दी है. अधिकारियों के दबदबे को लेकर सरकार के आदेश भी बौने नजर आ रहे हैं. ऐसा ही वाकया रणथंभौर के जोन नंबर एक में सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे देखने को मिला. एसपी के वीआईपी गेस्ट टाइगर सिटिंग करने आए थे। मेहमानों को ले जाने के लिए एसपी के दो जिप्सी मौजूद थे। इन जिप्सियों ने बाघ देखने के लिए निर्धारित मार्ग के नियमों की अवहेलना की। 


जिप्सी को जंगल में गिरा दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक दोनों जिप्सियों ने टाइगर को देखा। जबकि इस दौरान जोन नंबर एक में मौजूद पर्यटक टाइगर के निर्धारित रूट पर आने का इंतजार करते रहे. मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने सीसीएफ सेदुरम यादव से बात की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और फोन काट दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने रणथंभौर में पूरे दिन और आधे दिन की सफारी बंद कर दी है, लेकिन सीसीएफ सेदुरम यादव की अनुमति से जिला स्तर के अधिकारियों को लगातार जोन मुक्त और पूरे दिन की सफारी का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि सरिस्का में टाइगर शिफ्टिंग के दौरान भी सीसीएफ सेदुरम यादव ने वीडियो बना रहे पत्रकारों से बदसलूकी की थी. जिसके बाद सेदुराम यादव एक बार फिर विवादों में हैं। जब सीसीएफ ने कोई जवाब नहीं दिया तो दैनिक भास्कर के संवाददाता ने मामले को लेकर रणथंभौर के डीएफओ संग्राम सिंह से बात की तो उन्होंने वीडियो उपलब्ध कराने को कहा और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया.