सड़क हादसे में दंपति की मौत, आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को दी जानकारी...
बीकानेर, 12 फरवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई जबकि उनका सात माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सेरूणा के थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि यह हादसा सेरूणा के पास शनिवार शाम कार व मिनी बस की टक्कर के कारण हुआ। इसमें कार सवार अभिषेक धर व ज्योति सिंगला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों की आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है। दंपति नई दिल्ली के रहने वाले थे, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।