युवक ने नाबालिग से रचाई शादी,नव महीने तक नाबालिक से किया दुष्कर्म, अब युवक फरार, मामला दर्ज
नंदिनी-अहिवारा। दुष्कर्म का सिलसिला आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि नंदिनी थाना अंतर्गत से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. जहा नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म कर फरार हो गया है.
बताया जा रहा है कि नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिस पर जांच करने के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की को आरोपी डामन नेताम पिता जेठूराम नेताम ने अपने साथ महाराष्ट्र नाशिक में लेजाकर मंदिर में सिंदूर व मंगलसूत्र पहनाकर शारारिक संबंध बना रहा था, साथ ही आरोपी अपना लोकेशन भी बदल रहा था, तकनीकी सहायता के आधार आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामले में धारा 363,366,376(2) एन,493,पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।