Breaking News :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश किया बजट का पिटारा ,राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बलमें 2000 कर्मियों की होगी भर्ती ,मदरसों में बनाये जाएंगे स्मार्ट क्लास रूम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणा की हैं. CM गहलोत ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब 50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये और इससे ऊपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जाएगा. इस पर 4000 करोड़ का खर्च होगा. इसके साथ ही बजट में सीएम गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया. दोनों क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधायें उपलब्ध करायी जाएंगी. वहीं पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है.


मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 10 लाख की गई

सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी 50 करोड़ की लागत से खुलेगा

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ राशि से बनेंगी सड़कें. यह राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है

जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए 600 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च. लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 20 करोड़ रुपये प्रावधान किया. निशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए 30 करोड़ रुपये होंगे खर्च.

60 हजार 600 करोड़ से अधिक की जल पनपरियोजनाएं स्वीकृत

हर जिले में साइबर थाने खोले जाएंगे

10 से ज्यादा नए पुलिस थाने खुलेंगे

500 पुलिस मोबाइल यूनिट बनेंगी

पुलिस अभय कमांड के कैमरे बढ़ाकर 30 हजार होंगे

18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा

कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा

सीआईएसएफ की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की जाएगी

राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में 2000 कर्मियों की भर्ती होगी

50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये और इससे ऊपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जाएगा

100 करोड़ की लागत से ईडब्ल्यूएस विकास कोष के गठन की घोषणा

पर्यटन को राजस्थान मजबूत करने के लिए 1000 करोड़ की घोषणा

मार्केटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों पर दिया जाएगा ध्यान

अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के लिए 7 छात्रावास बनाए जाएंगे.

मदरसों में बनाये जाएंगे स्मार्ट क्लास रूम. पहले चरण में करीब 500 मदरसों को बनाया जाएगा स्मार्ट मदरसा