Breaking News :

छत्तीसगढ़ पवेलियन में दिखी 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की झलक, ग्रामीणों का अपना शॉपिंग मॉल 'सी-मार्ट' बना आकर्षण का केंद्र

राष्ट्रीय राजधानी प्रगति मैदान में आयोजित 41वें भारत अतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की झलकियों की प्रस्तुति के साथ देशी-विदेशी आंगुतकों के आकर्षण का केंद्र बना है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ को दिखाने का प्रयास किया गया है।


रायपुर. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन वर्तमान में देश व विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की झलक देखने को मिल रही है। इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन में भी सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ को दिखाने का प्रयास किया गया है। यहां प्रदर्शनी बोर्ड के माध्यम से आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मेले में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के मुख्य महाप्रबन्धक एसके सिन्हा ने ज्यूरी के सदस्यों को छत्तीसगढ़ के पवेलियन का अवलोकन कराया। उन्होंने ज्यूरी के सदस्यों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के साथ ही ग्रामीण औद्योगिक पार्क के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की।