Breaking News :

दर्दनाक हादसा : तीन बाइक सवार पुल के निचे गिर,2 लोग घायल,1 की मौके पर मौत

राजनाँदगाँव।  जिले के मानपुर-औंधी मुख्यमार्ग में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वही दो युवक हादसें में घायल हुए है। बाइक सवार तीनो युवक बाइक समेत पुल से नीचे नाले में जा गिरे। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा सीतागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्डावाही के पास हुआ है। 


जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनो युवक पखांजुर से औंधी जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक पुल के नीचे गिरने गिर गई। मृतक युवक की पहचान औंधी थानाक्षेत्र के चिमनी भटार निवासी जयपाल खलको के रूप में हुई है। वही दो अन्य घायलों को मानपुर स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया गया है।