नशा कराने से मना किया तो पत्थर से किया हमला, मामला दर्ज, आरोपी फरार
रायपुर। युवक पर पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत आमानाका थाने में की गई है. पुलिस के मुताबिक टुकेश देवांगन जो बीग बासकेट कपंनी ग्राम तेन्दुवा मे काम करता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कपंनी मे काम करने वाले बलराम को दोस्त अंकित सिंह को नशा कराने से मना किया तो बलराम ने गाली-गलौज किया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर से हमला किया। हमले में टुकेश देवांगन के हाथ से खुन निकलने लगा, वही मारपीट करने के बाद आरोपी बलराम मौके से भाग निकला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, एवं जांच शुरू कर दी है.