तालाब में तैरती मिली लाश, आंख पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
बालोद। जिले में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की लाश तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया है। कारोबारी के आँख में चोट के निशाँन मिले है। आशंका जताई जा रही कि उसकी हत्या कर फेका गया है। मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने लाश को देख पुलिस को सूचना दी। मामला महामाया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, “ट्रांसपोर्ट व्यापारी कबीर तुली घर से दुकान खोलने निकले थे। लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत की सूचना घर वालो को मिली। तुली का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देख पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, तब जाकर शव की पहचान हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।