तीसरी लहर का प्रकोप हुआ कम पिछले 24 घंटे मिले देश में इतने मामले देखे पूरी खबर...
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई. 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 25 हजार 920 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 492 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार 235 पर पहुंच चुकी है. वहीं, 5 लाख 10 हजार 905 मरीज जान गंवा चुके हैं. राहत की खबर है कि 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार 238 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 2,797 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 78,53,291 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,43,532 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.