आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
हर हर शंभू गाने वाली 'फरमानी' ने की चोरी! यूट्यूब ने हटाया गाना
क्या आपने 'हर हर शंभू' गाना सुना है। जी हां, वही गाना जो सावन के महीने में हर घर में गूंज रहा था। उस गाने को अब यूट्यूब ने हटा दिया है। फरमानी नाज को रातों-रात स्टार बनाने वाले इस गाने को गायिका के यूट्यूब अकाउंट से हटा दिया गया है। लेकिन यूट्यूब ने ऐसा क्यों किया? आखिर क्यों यूट्यूब ने इतने लोकप्रिय गाने को अचानक फरमानी नाज के चैनल से हटा दिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाने की वजह से फरमानी नाज को लोकप्रियता हासिल हुई, वह असल में उनका ओरिजनल गाना था ही नहीं। वह तो अभिलिप्सा पांडे का रिकॉर्ड किया हुआ गाना था। जी हां, लेखक जीतू शर्मा ने 'हर हर शंभू' गाने को अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड कराया था। मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान जीतू शर्मा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, हमें फरमानी नाज के गाना गाने से दिक्कत नहीं है। हम तो बस इतना चाहते हैं कि वह गाने का क्रेडिट हमें दें, क्योंकि हमें इस गाने को लिखने और गाने में काफी मेहनत की थी।