Breaking News :

एक्टर आयुष्मान खुराना के रेडियो जॉकी से फिल्म अभिनेता बनने तक की कहानी सुने आयुष्मान खुराना की जुबानी , देखें पूरी खबर

बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने आज वर्ल्ड रेडियो डे पर अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा की। क्योकि आयुष्मान के अभिनेता बनने का सफर रेडियो से ही शुरू हुआ था। अपने करियर के शुरुआत में आयुष्मान सिर्फ 22 साल की उम्र में रेडियो जॉकी बन गए थे और उन्हें ब्रेकफास्ट शो को होस्ट करने का मौका मिला। जो काफी फेमस हुआ था। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने रेडियो जॉकी वाले दिनों को याद किया और पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '22 साल की उम्र में ब्रेकफास्ट शो को होस्ट करने वाला शायद मैं देश का सबसे कम उम्र का रेडियो जॉकी था। ब्रेकफास्ट शो को आमतौर पर अनुभवी रेडियो जॉकी होस्ट करते हैं। उस शो को बहुत प्रमोट किया गया था। मैं दिल्ली में होर्डिंग्स पर दिख रहा था। उस समय मेरे लिए यह बिल्कुल नया था।'आयुष्मान ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि हर किसी के लिए अपने करियर के स्टार्टिंग प्वाइंट पर फोकस करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये किसी के भी करियर के फॉर्मेटिव साल होते हैं। रेडियो जगत में कमाल की प्रतिभा है और मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे उनसे मिलने और बातचीत करने का मिला। रेडियो में काम करने ने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं।'आयुष्मान खुराना हमेशा से ही मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते थे और आरजे की सफलता ने उनमें एक एंटरटेनर बनने की इच्छा जगाई। आयुष्मान ने रेडियो स्टेशन पर 'मान ना मान' और फिर 'मैं तेरा आयुष्मान' शो को होस्ट किया था। जिसके बाद वह एक नामी यूथ ओरिएंटेड टीवी चैनेल में वीजे रहे और इसके बाद उन्होंने फिल्म 'विक्की डोनर' के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना धमाकेदार डेब्यू किया, जो एक शानदार सफल फिल्म रही थी। वक्र फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आजकल लंदन में अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा वह 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' में भी दिखाई देंगे।