Bhupesh Baghel on Karj Mafi: कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का होगा कर्जमाफ, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
रायपुर: विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। सीएम भूपेश बघेल ने फिर किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।