विधायक रामविचार नेताम ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, CM-डिप्टी सीएम समेत नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम आज 17 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलवाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं विपक्ष से वहीं विपक्ष से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शपथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वहीं अब शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ व राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।