सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा युजवेंद्र चहल और धनाश्री का एक वीडियो , अपने पति को ही कह दिया 'भाईसाहब' , देखें वीडियो
सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में बर्फीली वादियों से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ नजर आ रही हैं. धनाश्री इस दौरान करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) का पॉपुलर गाना ये इश्क हाय (Yeh Ishq Hai) भी गाती हैं. गाना गाते हुए धनाश्री बेहद क्यूट एक्स्प्रेशन देती हैं. धनाश्री हाथ में कैमरा पकड़े गोल गोल घूमती हैं औऱ फिर तभी जब वह रुकती हैं तो उन्हें पीछे चहल नजर आते हैं. इस दौरान वह अपने पति के लिए कहती हैं- 'अरे भाईसाहब, आप फिर आ गए हमारे वीडियो में?' ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. फैंस को ये जोड़ी इसकाफी क्यूट लग रही है.इस वीडियो को देख कर ढेरों लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. फैंस धनाश्री की उस बात पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं, जब धनाश्री अपने पति को ही 'भाईसाहब' कह डालती हैं. धनाश्री के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'वेट क्या सुना मैंने..?', तो किसी ने कहा- भाईसाहब अरे, एक अन्य यूजर ने भी धनाश्री से पूछा- 'अरे पति को भाई बना दिया?' एक यूजर ने कहा- देवी जी येआपके पति हैं, भाईसाहब नहीं. एक यूजर ने मस्ती लेते हुए कहा- भाईसाहब? वैलेंटाइनडे पर दिल टूट गया होगा. कुछ लोग इस दौरान चहल की स्माइल को फेक बताने लगे. तो एक अन्य ने कहा- भाई साहब बोल डाला, तौबा तौबा.इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. धनाश्री कई सारे सिंगर्स, एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डांस वीडियो बना चुकी हैं, जिनमें यूजर्स के पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलते हैं. ऐसे में धनाश्री की बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ भी अच्छी दोस्ती है. तो वहीं विराट कोहली की पत्न और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से भी धनाश्री की अच्छी फ्रेंडशिप है. कुछ वक्त पहले धनश्री ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. ऐसे में कुछ फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर धना से सवाल पूछे थे. एक फैन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा था तो धनाश्री ने बताया था कि विराट का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी मजेदार है. उनसे जब भी मिलते हैं बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा उन्होंने अनुष्का के लिए कहा था- 'वह बहुत ही प्यारी हैं और रियल हैं.'