Breaking News :

IAS Success Story: गांव के स्कूल में पढ़ाई, मुश्किल दौर में किया MBBS, डॉक्टरी के साथ ऐसे बने IAS

Dr. Nagarjun B Gowda IAS Success Story: मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा काफी मशहूर हैं. उन्होंने सुख-सुविधाओं के अभाव में एक खास मुकाम हासिल किया और कभी किसी चीज की शिकायत नहीं की.वह आज जिस जगह पर हैं, वहां तक पहुंचना लाखों लोगों का सपना ही रह जाता है (Sarkari Naukri). नागार्जुन बी गौड़ा आईएएस की सक्सेस स्टोरी बहुत मोटिवेशनल है (Motivational Story). Nagarjun B Gowda Biography: नागार्जुन बी गौड़ा का जन्म 9 मई 1992 को कर्नाटक के एक छोटे से गांव में हुआ था. लोग उन्हें अर्जुन गौड़ा के नाम से ज्यादा जानते हैं. उन्होंने अपने गांव में स्थित के प्राइवेट कम्युनिटी स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने कुछ वीडियो इंटरव्यू में बताया है कि उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पर रुपयों-पैसों व अन्य संसाधनों की कमी का कोई असर नहीं पड़ने दिया. Nagarjun B Gowda IAS: स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद नागार्जुन ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया था. उसमें पास होकर उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. एक हॉस्पिटल में रेजिडेंट के पद पर काम करते हुए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी (UPSC Exam). आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से वह अपनी नौकरी नहीं छोड़ सकते थे. डॉक्टरी के साथ वह रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करते थे. Nagarjun B Gowda IAS Rank: स्मार्ट स्टडी पैटर्न और स्पेशल स्ट्रैटेजी के साथ उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी की. उनका कहना है कि नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों को सब कुछ पढ़ने के फेर में नहीं पड़ना चाहिए. बेहतर रहेगा कि पिछले सालों के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट व सेलेक्टिव स्टडी मटीरियल पर फोकस करें. इससे कोई टॉपिक मिस नहीं होगा और आपका टाइम भी बर्बाद नहीं होगा. नागार्जुन ने यूपीएससी सीएसई 2018 परीक्षा में 418वीं रैंक हासिल की थी. Nagarjun B Gowda Wife: नागार्जुन बी गौड़ा ने अप्रैल 2022 में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख से शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात मसूरी में स्थित LBSNAA यानी आईएएस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी. शादी के बाद नागार्जुन ने अपना कैडर बदलवा लिया था (Nagarjun B Gowda Cadre). यह आईएएस जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. सृष्टि यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए किताबें भी लिखती हैं (Srushti Jayant Deshmukh IAS Instagram).