CG में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते बीएमओ को रंगे हाथों पकड़ा
दंतेवाड़ा19 जुलाई 2024 : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भी एसीबी की टीम ने छापा मारा और बीएमओ डॉ. वेणुगोपाल राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. चिरायु में लगी वाहन का लंबित भुगतान कराने प्रार्थी से बीएमओ 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, जिसे एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
प्रार्थी सुनील कुमार नाग दंतेवाड़ा ने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि बीएमओ कार्यालय दंतेवाड़ा में दो वाहन किराए पर चलवाई जा रही थी, जिसके बिलों का भुगतान जनवरी माह से कार्यालय में लंबित था. बिलों के भुगतान के लिए बीएमओ डॉ. वेणु गोपाल राव 15 हजार रुपए का रिश्वत मांग रहा. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था. शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम ने आरोपी डॉ. वेणु गोपाल राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.