Breaking News :

हरदोई जिले मेंहुआ अनोखे बच्चे का जन्म, सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल,इस बीमारी से है पीड़ित


उत्तर प्रदेश। हरदोई जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। उसे देखकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और नवजात के परिजन हैरान हैं। नवजात के सिर से लेकर कमर तक पीछे की तरफ काले बाल उगे हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है।


जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस बीमारी के कारण उसके सिर से कमर तक बाल उगे हुए है। यह बीमारी काफी रेयरेस्ट देखने को मिलती है। विचित्र बच्चे के पैदा होने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस बच्चे की बीमारी परखने के बाद बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेजने के लिए कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।