Breaking News :

कवर्धा : गुणवत्ता विहीन 13 क्विंटल धान बीज जब्त, कृषि विभाग की कार्रवाई


 बारिश आते ही खेती काम शुरू हो जाती है। ऐसे में बाजार में घटिया किस्म की खाद व बीज भी बिकना शुरू हो जाता है। जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान सहना पड़ता है। इसे देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर घटिया समान बेचने वालो पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


इसी कड़ी में 12 जून को कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर त्रिमूर्ति प्लांट साइंस pvt. Ltd. Hyderabad का बीज PC  वैलिड नही होने के कारण भव्या कृषि केंद्र अमलीडीह विकास खंड कवर्धा से 1.80 क्विंटल व अग्रवाल कृषि केंद्र कवर्धा विकास खंड कवर्धा से 11.70 क्विंटल धान बीज जब्त इंस्पेक्टर के द्वारा किया गया है। इस प्रकार कृषि विभाग लगातार कार्रवाई करते हुए घटिया धान बीच बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।