आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
खैरागढ चुनाव :- प्रचार के अंतिम दिन मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने झोंकी पूरी ताकत
तपेश्वर चंद्रा । खैरागढ में 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। लिहाजा प्रचार के अंतिम दिनों में सभी ने पूरी ताकत झोंक रखी है।छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों व विधायकों के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी खैरागढ़ में जोड़तोड़ के साथ आज अंतिम दिनों में मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे।इनमें से एक हैं मरवाही के लोकप्रिय विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ केके ध्रुव। जिनकी ड्यूटी भी खैरागढ़ उपचुनाव में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए लगाई है।
छत्तीसगढ़ सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इसी मंशा अनुरूप वे छुईखदान ब्लॉक के ठाकुरपरा सेक्टर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विगत 15 दिनों से माहौल बनाने में लगे हुए हैं। वे विगत 15 दिनों से पहली माटी, दांदूटोला,सकतरा, बेलगाँव,सिंगारपुर, ठाकुरटोला,गर्रा में धुंआ धार जनसम्पर्क कर पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।उनके इस जनसम्पर्क का फायदा भी पार्टी को मिल भी रहा है। सम्भावना है कि विधायक डॉ केके ध्रुव की मेहनत के बदौलत इन बूथों में पार्टी के बढ़त की पूरी संभावना है।इस भीषण गर्मी में भी विधायक डॉ केके ध्रुव सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तन्मयता के साथ कांग्रेस की प्रत्याशी को जिताने में जीजान की कोशिश कर रहे हैं।
आज प्रचार के अंतिम दिन भी विधायक डॉ केके ध्रुव मोहला मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुँवर नेताम के साथ नुक्कड़सभाओ के साथ ही घर घर जाकर लोगो से संर्पक कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करते नजर आए । इसके साथ ही आदिवासियों व अन्य समाज के साथ बैठकें कर उन्हें कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार व वोट के लिए रजामंद भी किये। प्रचार के अंतिम दिन भी वे बूथ वार घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और उन्हें जिताने की अपील की।