दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती , देखें तस्वीरें
रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री आशीष मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा उनके जीवन से संबंधित विषयों आज़ादी दिलवाने में उनकी भूमिका, उनका स्वतंत्रता संग्राम में प्रवेश और आज़ाद हिंद फौज का गठन, उनके लेखन कार्य एवं उनकी प्रखर मेघा, दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की रूप रेखा एवं समाप्ति की घोषणा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती द्वारा कि गई।