Breaking News :

कुत्ते को बाउंड्रीवाल पर लटकाया, रस्सी से बंधा था पैर और गला


रायपुर। राजधानी रायपुर में कुत्ते को मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र में कुत्ते के गले में फांसी का फंदा बनाकर उसे बाउंड्रीवाल के लिए बनाए गए कालम के एंगल से लटका दिया गया है। राजेन्द्र नगर के सरकारी शराब भट्टी के पास कुछ चखना दुकानें भी संचालित हैं, जो कि वैसे तो बिलकुल ही अवैध हैं लेकिन लोगों को शराब पीने के साथ चखना और पानी आदि यहां असानी से उपलब्ध है। चखने में लोग चिकन भी खते हैं और उसकी हडि्डयां वहीं आसपास फेंक दिया करते हैं, जिसे वहां विचरण करने वाले कुत्ते अक्सर खाया करते हैं। ऐसे आवारा कुत्तों की संख्या वहां बढ़ गई है। शराबियों ने ऐसे ही वहां एक कुत्ते को बांधकर दीवाल से फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया।


इस घटना की जानकारी तब हुई जब वहां लोगों को सड्डे गले शव की बदबू आने लगी। भट्टी के आसपास बाउण्ड्रीवाल के किनारे चेक किया गया, तो लोगों की निगाहें बाउण्ड्रीवॉल पर लटके कुत्ते पर पड़ी। घटना की सूचना संबंधित क्षेत्र के नगर निगम अमले को दी गई है।