घर में घुसकर गोपनीय सैनिक को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, रस्सी से लटका मिला शव
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या की है। हत्या कर गोपनीय सैनिक के शव को उसके घर में ही रस्सी से लटका दिया था। वारदात के करीब सप्ताहभर बाद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। प्रेस नोट के माध्यम से माओवादियों ने गोपनीय सैनिक पर कई आरोप लगाते हुए उसे सजा देने की बात कही है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
दरअसल, माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सली मोहन ने कहा कि, कोरचोली गांव का गोपनीय सैनिक लक्ष्मण पोटाम गोपनीय सैनिक में भर्ती होकर लोगों को परेशान कर रहा था। हाट-बाजार में दुकानदारों, ग्रामीणों को पकड़कर सामान लूटता था। झूठे केस में कई को नक्सली बताकर गिरफ्तार करवाया। साथ ही गांव-गांव जाकर महिलाओं को परेशान भी करता था।
इसलिए माओवाद संगठन ने उसे मौत की सजा देने का निर्णय लिया। फिर 11 अगस्त की रात में घर में घुसकर हत्या कर दी। नक्सली मोहन ने कहा कि माओवादी जनमूलन के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए हड़प रही है। गोपनीय सैनिक और खुफिया तंत्र को मजबूत कर हम पर हमला करवा रही है।
घर में रस्सी से लटकी मिली थी लाश
महज सप्ताहभर पहले गोपनीय सैनिक लक्ष्मण की लाश उसके घर में रस्सी से लटकती हुई मिली थी। आसपास के लोग सुबह जब लक्ष्मण के घर पहुंचे तब उन्होंने लाश को देखा था और इसकी जानकारी सिटी कोतवाली में दी थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। हालांकि प्रारंभिक जांच में लक्ष्मण के रिश्तेदारों पर शक किया जा रहा था कि उन्होंने हत्या की है। अब माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है।