CG: स्वाइन फ्लू से प्रदेश में पहली मौत, चार साल की बच्ची ने उपचार के दौरान तोडा दम
कवर्धा। जिले में स्वाइन फ्लू से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची सर्दी-जुकाम से पीड़ित थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसे निमोनिया बताया गया, बाद में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की मौत फेफड़ों के पूरी तरह काम बंद करने की वजह से हुआ है।