Breaking News :

नकदी के साथ पकड़े गए 5 जुआरी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में दी थी दबिश

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने आमाखोला जंगल में घेराबंदी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 58 हजार 670 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि केंदा चौकी अंतर्गत आमाखोला के जंगलों में जुआ चल रहा है। इस पर उन्होंने बेलगहना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान कई जुआरी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से आनंद गुप्ता(43) निवासी बेलगहना, दीपक शर्मा(38) निवासी केंदा, राजकुमार निर्मलकर(32) निवासी टेंगनमाड़ा, राजू केंवट(46) निवासी बेलगहना और जुम्मन खान(59) निवासी तुलुफ को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 58 हजार स्र्पये नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।