एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था युवक, गिरा
रायपुर। निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच फसकर घायल हो गया. जिसे RPF तिल्दा के बल सदस्यों द्वारा बाहर निकालकर इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती कराया गया।
आपने अक्सर लोगों को चलती ट्रेन पकड़ते देखा होगा और कई बार तो ट्रेन पूरी तरह से रूकती भी नहीं है और लोग उससे उतरने लग जाते हैं। ऐसे करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि आप किसी और कि नहीं बल्कि अपनी ही जान जोखिम में डालते हैं।