Breaking News :

पालकों ने किया प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग, स्कूली छात्रों को कहता था अपशब्द



बलौदाबाजार। मां सरस्वती का अपमान व छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले लच्छनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे के खिलाफ ग्रामवासियों का गुस्सा भड़क उठा है। सोमवार को ग्रामवासियों ने विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंच प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबित करने की मांग को लेकर कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा है कि प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार एवं अश्लील बातें की जाती हैं। साथ ही मां सरस्वती के अपमान व हिन्दू देवी देवताओं के संबंध में अपशब्द कहे जाते हैं। पूर्व में भी प्राचार्य द्वारा इस तरह का कृत्य किया जा चुका है जिसमें उन्हे ऐसी हरकतें नहीं करने की चेतावनी दी गई थी उसके बाद भी प्राचार्य की हरकतें बंद नहीं हुईं, जिससे मजबूरन हमें अपने बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए प्राचार्य कमल नारायण कुर्रे के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करनी पड़ रही है।