आत्महत्या करने से पहले पति ने पत्नी का पैर छुआ और कहा मुझे माफ कर देना इसके बाद बालकनी से लगा दी छलांग हुई मौत..
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में एक बुजुर्ग ने डिप्रेशन से तंग आकर 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले उन्होंने पत्नी के पैर छुए और कहा कि मुझे माफ कर देना. इसके बाद उन्होंने स्टूल पर चढ़कर बालकनी से छलांग लगा दी.
बता दें कि थाना सेक्टर- 42 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 70 साल के राजकुमार इंश्योरेंस कंपनी में बीमा का काम करते थे और लंबे समय से बीमारी और डिप्रेशन से ग्रसित थे. राजकुमार अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में रहते थे.
जान लें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी मौत के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.