Breaking News :

बेजुबान कुत्ते पर युवक ने बरसाई लाठी, मौहले वासियों ने करवाया मामला दर्ज, युवक अब सलाखों के पीछे


जांजगीर चाम्पा।इंसान से ज्यादा तो कुत्ते वफ़ादार होते है. क्या बेजुबान जानवर को लाठियों से मरना सही है। आपको बता दे कि एक ऐसे खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहा एक शख्स बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से पिट रहा है. मोहल्ले वासियो ने युवक पर मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत युवक पर कार्रवाई की गई है। और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह पूरा मामला नैला चौकी अंतर्गत ग्राम कन्हाईबंद का है।