SSP संतोष सिंह ने थाना ख़मतराई व चेकिंग पॉइंटो का किया औचक निरीक्षण
रायपुर। रायपुर, एसएसपी संतोष सिंह रात में निकल औचक थाना ख़मतराई पहुंचे और थाना का निरीक्षण किया l उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के दस्तावेजो का अवलोकन किया और थाने के अधि./कर्म. को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मरीन ड्राइव, जय स्तम्भ चौक, एन आई टी के सामने और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। इस दौरान सी एस पी आज़ाद चौक/ उरला अमन कुमार झा व सी एस पी सिविल लाईन अजय कुमार उपस्थित रहे।