आज थोड़ी देर में शुरू होगी बीजेपी की मैराथन बैठक
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी की मैराथन बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी , संभागीय प्रभारी , जिला संगठन, मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, आईटी सेल और सोशल मीडिया समिति की बैठक शामिल है. यह बैठक सुबह से देर शाम तक चलेगी बैठक. सभी बैठकें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल लेंगे. बता दें कि इससे पहले भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कोर ग्रुप और विधायक दल की बैठक ली। करीब तीन घंटे चली बैठक में जामवाल ने प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक समीकरण को समझा। भाजपा विधायकों की स्थिति, पिछले चुनाव परिणाम सहित संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जामवाल का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है। भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरने के लिए किस तरह के मुद्दे उठाए। संगठन को मिले कार्यक्रम का कितना पालन हुआ। तिरंगा यात्रा को लेकर संगठन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।