सहायक शिक्षक असगर अली पर गिरी निलंबन की गाज, छात्रों के साथ कर रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
जशपुर।Jashpur Teacher Suspend: जशुपर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक सहायक शिक्षक के द्वारा स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए छात्राओँ से पैसे वसूल किए गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। साथ ही अध्ययन कार्य में लापरवाही बर्तने का भी शिक्षक पर आरोप लगाया गया है।
Jashpur Teacher Suspend: दरअसल, कांसाबेल के प्राथमिक शाला बहमा गांव में पदस्थ सहायक शिक्षक असगर अली के द्वारा स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए छात्रों से सौ – सौ रूपए की वसूली कर रहा था। जिसकी सूचना जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने मामले में सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। बताया गया कि अध्ययन कार्य में भी शिक्षक के द्वारा लापरवाही की गई थी। वहीं स्कूल में समान की खरीदी में वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप शिक्षक पर लगाया गया है।