कोल माइंस से कोयला चोरी का भंडाफोड़, डिप्टी रेंजर, सुपरवाइजर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 ट्रेलर वाहन जब्त
रायगढ़। कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक क्षेत्र का डिप्टी रेंजर है। आरोपियों से पुलिस ने 2 ट्रेलर वाहन जब्त किया है, जिसमें 8 लाख रूपये का कोयला लोड था।
जानकारी के मुताबिक थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा ने थाना पूंजीपथरा आकर बताया कि कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेच रहे है। पुलिस की टीम ने माइंस के सुरक्षाकर्मियों के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ कर वाहन के संबंध में अपने मुखबिर से जानकारी जुटाए। माइंस से बिना एंट्री कोयला चोरी कर निकली 2 ट्रेलर को पुलिस पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर घेराबंदी कर पकड़ी। हिरासत में लिये गये ट्रेलर वाहन के चालक-आरोपी मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से जानकारी मिली की चोरी के इस खेल में प्रमुख व्यक्ति डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माईंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, वाहन चालक योगेश राठिया और सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते और उन्हें अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया करते हैं। पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से अन्य आरोपी विनोद तिग्गा, डोनाल्ड केरकेट्टा, मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख कुल कीमत 8 लाख रूपए को जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) मिथिलेश पासवान पिता विष्णु प्रसाद पासवान उम्र 32 साल निवासी सुंदरगंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार
(2) डोनाल्ड केरकेट्टा पिता श्री प्रकाश केरकेट्टा 38 साल निवासी टोंगो थाना सोनक्यारी जिला जशपुर हाल मुकाम बाजरमुडा थाना तमनार
(3) मनोज कुमार साहू पिता स्वर्गीय दरस राम साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल मुकाम बजरमुडा थाना तमनार
(4) विनोद तिग्गा पिता जॉन तिग्गा उम्र 38 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार
(5) योगेश कुमार राठिया पिता चैतराम राठिया उम्र 29 साल निवासी झिंगोल थाना तमनार
(6) सुभाष गुप्ता पिता त्रिलोचन गुप्ता उम्र 28 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार