आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
घने जंगल में छिपकर बैठा था नक्सली, फ़ोर्स ने दबोचा
बीजापुर। बीजापुर में जवानों की टीम को नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. नक्सली घने जंगल में छिपा बैठा था. तभी टीम को सूचना मिली.टीम ने पूरे दल के साथ जंगलों के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया और नक्सली कोडमे सोमलू की गिरफ्तारी की. पेददाकोरमा के जंगल में ये पूरा ऑपरेशन चलाया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ टीम की सूचना पर पेददाकोरमा के जंगल से नक्सली कोडमे सोमलू के होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की सयुक्त टीम ने घेराबंदी कर नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की .पकड़ा गया नक्सली कोडमे सोमलू 08 जनवरी 2005 को पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल था. इसके अलावा यह नक्सली 31 जनवरी 2012 को नगर सैनिक मुड़ियम मंगू डीपोपारा, नगर सैनिक जब्बा आनंद बीजापुर का अपहरण कर गला रेत कर हत्या करने की घटना में शामिल रहा है. गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध थाना बीजापुर में 02 स्थाई वारंट भी लंबित हैं.