Breaking News :

नीरज चोपड़ा एक और अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट , कौन - सा है वह अवॉर्ड जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को एक और बड़ा अवॉर्ड मिल सकता है. उन्हें 2022 लॉरियस वर्ल्ड ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनके अलावा दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव, एमा राडुकानु समेत 5 और खिलाड़ी इस पुरस्कार को पाने की रेस में शामिल हैं. दुनिया भर के 1300 खेल पत्रकारों और ब्रॉडकास्टर्स की पैनल ने अलग-अलग 7 कैटेगरी में एथलीट्स को नामांकन के लिए चुना है. इसके बाद लॉरेस विश्व खेल एकेडमी के 71 सदस्य विजेता को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे. इस एकेडमी में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी, वर्ल्ड चैम्पियन और खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. पिछले साल राफेल नडाल, नाओमी ओसाका, और लुईस हैमिल्टन यह पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे.

टोक्‍यो ओलंपिक में भारत के 121 साल के सूखे को खत्‍म करते हुए भारत के स्‍टार जवेलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश की झोली में गोल्‍ड मेडल डाला था. उनसे पहले व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता था. नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की. नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया और टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया