Breaking News :

रायपुर के वीआईपी स्टेट में हुई हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. स्टेट कालोनी स्थित मैदान में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी दीपक जोगी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विजय महिलांगे ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्ही.आई.पी. स्टेट कालोनी थाना खम्हारडीह में चैकीदारी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 15.06.22 की सुबह व्ही.आई.पी. स्टेट कालोनी के सामने खाली पडे मैदान मंे गया था जहां कुछ लोग आते-जाते बताए कि वहां एक व्यक्ति की लाश पडी है। प्रार्थी जाकर देखा तो मैदान मंे एक पुरूष का शव पड़ा था जिसकी उम्र करीबन 20-25 वर्ष की लग रही थी तथा दाहिना हाथ मंे गोदना से ज्ञीनइ.े लिखा था का चेहरा भारी पत्थर से कुचल दिया गया था जिससे सर फट गया था चेहरा पहचान नहीं हो पा रहा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 


वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में दो आरोपी राहुल बघेल उर्फ छोटू पिता कार्तिक बघेल उम्र 19 साल निवासी शिवनगर थाना खम्हारडीह रायपुर एवं गोलू नागेश उर्फ जाॅन पिता स्व0 परसराम नागेश उम्र 28 साल निवासी शिवनगर थाना खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में आरोपी दीपक जोगी एवं सूदन उर्फ सन्नाटा फरार थे, जिनकी पतासाजी करते हुये उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में फरार आरोपी दीपक जोगी को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाही की गई। प्रकरण में 01 अन्य आरोपी सूदन उर्फ सन्नाटा फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी - दीपक जोगी पिता रतन जोगी उम्र 19 साल निवासी शिवनगर, शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर।