Breaking News :

लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर होगी भर्ती, CG AMRIT BUDGET में बड़ी घोषणा

रायपुर। CG AMRIT BUDGET में बड़ी घोषणा की गई। शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी। युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी।सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड रुपए का प्रावधान। स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी । इसके लिए 80 करोड़ रूप का प्रावधान। 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी। 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना। बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान। एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान। प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड रुपए का प्रावधान। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड रुपए का प्रावधान। कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान। वित्त मंत्री ने कहा, यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है।