आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, मासूम की गई जान, परिजनों ने शव रख लगाया जाम
रतलाम। जिला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इलाज के लिए गांव के एक 8 वर्ष का मासूम इलाज के लिए झोला छाप बंगाली डॉ के पास गया इजेक्शन लगाने के बाद से बच्चे की ताबियत अचानक से और ज्यादा गंभीर होने लगी इसके बाद परिजनो के साथ खुद बंगाली डॉक्टर के पास के सरकारी अस्पातल ले कर गया और वहां से फरार हो गया। जिसके अस्पातलके डॉ ने बच्चे को देखा तो मृत हो चुका था।
पुलिस ने बताया कि रिंगनोद के पास ग़ांव मंडला के 8 वर्षीय बच्चे अरिहंत की तबीयत बिगड़ने पर उसे रिंगनोद में बंगाली डॉक्टर पवन कुमार के पास परिजन इलाज के लिए ले गए थे, लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद जब तबीयत बिगड़ी तो बंगाली डॉक्क्तर बच्चे व परिजन को रिक्शे से सरकारी अस्पताल ले गया और वहां से भाग गया.
बच्चे की मौत होने के बाद गुस्साए परिजन व गुर्जर समाज के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसकी संपत्ति कुर्क करने की मांग करने लगे. वहीं पीड़ित परिवार और गुस्साई भीड़ ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की.