आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
आज दूसरे दिन भी जयपुर में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, मचा हाहाकार
राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में बीसलपुर पेयजल की सप्लाई बाधित होने से हाहाकार मचा गया है। आज राजधानी जयपुर में दूसरे दिन पानी की सप्लाई बंद रहीं है। बीसलपुर बांध से जयपुर जा रही पेयजल पाइप लाइन में बड़ा लीकेज हो गया है। सूरजपुरा फील्टर प्लांट से आगे जयपुर की तरफ हुए इस लीकेज के कारण कल से जयपुर में बीसलपुर के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। पाइप लाइन की मरम्मत करने के लिए कल सुबह सवा सात बजे से सभी पंप बंद कर दिए गए है, जो आज शाम को लीकेज ठीक के बाद चालू किये जाएंगे। बीसलपुर पानी की सप्लाई नहीं होने से जयपुर, निवाई, मालपुरा, चाकसू, दूदू, टोडारायसिंह आदि शहरों में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे बीसलपुर बांध के शुद्ध पानी के लिए जयपुर समेत अन्य शहरों के लाखों लोगों को आज भी पानी नहीं मिल पाएगा। जानकारी के अनुसार बीती देर रात से ही इस लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक भी पाइप लाइन का लीकेज ठीक नहीं हुआ है, ऐसे में इसे ठीक करने में शाम तक का समय लग सकता है। पाइप लाइन ठीक होने के बाद जयपुर की सप्लाई शुरू होगी और पानी की टंकियां भरी जाएगी, जिससे बाद में घरों में सप्लाई की जाएगी।
बीसलपुर पेयजल परियोजना के एसई शुभांशु दीक्षित ने बताया कि टोडारायसिंह के पास बने सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से करीब 5 किलोमीटर आगे जयपुर की ओर लाइन में बड़ा लीकेज हुआ है। इसे ठीक करवाने के लिए लाइन में भरे पानी को डीजल पंप सेट आदि लगाकर निकाला गया है। फिलहाल लीकेज के ठीक होने का काम जारी है। लाइन के काम के लिए सभी पंप बंद कर दिए गए हैं। जयपुर समेत इससे जुड़े अन्य शहरों में आज शाम तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।