Breaking News :

बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला आया सामने थाने में मामला दर्ज...

अंबिकापुर से बेरोजगार युवको को ठग कर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी ने नौकरी लगाने के नाम पर 4 युवकों से लाखों रुपए की ठगी की है। फिलहाल पीड़ित युवकों ने थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 


मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अंबिकापुर जनपद पंचायत में पदस्थ है और उसने चार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए लिए थे। महिला ने पीड़ित युवकों से अंबिकापुर जनपद पंचायत में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।